हज़ारीबाग़ कल्लू चौक स्वधारगृह से भागी लड़कियां बरामद, कोर्ट में दिया 164 का बयान,
खुलेंगे कई राज,
आखिर में सच्चाई सामने आ ही रहा है की लड़कियां क्यों भागी, क्या क्या वहां समस्या होती है ,वहां के जितने गार्ड और प्रभारी हैं जिस मकान में किराया लिया गया है उस मकान मालिक के घर मे झाड़ू पोछा खाना बनाने का जिम्मेदारी,यानी सभी काम कराया जाता है। इतना ही नहीं कुछ बड़े साहब के तीन बेटे हैं उनका भी रूम का सफाई खाना सारा कार्य करवाया जाता है उसके साथ साथ लड़कियों को बुरी तरह टॉर्चर करना ,प्रताड़ना देना, मारपीट करना और दूसरे जगह शादी करने का दबाव बनाना यह सारा मामला आज के 164 के बयान में दर्ज हुआ है। साथ ही कई बहुत बड़े खुलासे हुवे हैं। स्वधारगृह से फरार युवतियां बरही व केरेडारी से मिली हैं।
हजारीबाग के कल्लू चौकी स्थित स्वाधार गृह से फरार हुई दो लड़कियां बरामद की गई, 164 के बयान में लड़कियों ने वहां के प्रभारी और गार्ड पर बहुत गंभीर मामले का आरोप लगाया यह जांच का विषय है कि वहां क्या-क्या होता है यह 164 के बयान में दर्ज हुआ और प्रशासनिक कार्रवाई वार्डन गार्ड और इंचार्ज सभी पर होने की संभावना है।
वही दहेज मुक्त झारखंड संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द शाही ने वहाँ के ब्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली,एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखित शिकायत किया है। जिसमें उन्होंने जांच कर सच्चाई सामने लाने की अनुनय किया है।