Tuesday, December 3, 2024

युवक ने बनाया आत्महत्या का लाइव वीडियो, ट्रेन से सामने टक्करा कर किया सुसाइड, देखे वीडियो,

युवक ने बनाया आत्महत्या का लाइव वीडियो, ट्रेन से सामने टक्करा कर किया सुसाइड, देखे वीडियो,

लोहरदगा: कुछ सोशल मीडिया में आत्महत्या करने का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक बिपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ट्रेन की तरफ एक युवक बढ़ रहा है। कोई इसका वीडियो बना रहा है और कुछ लोग शोर मचाकर उसे रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं।

कुछ लोग उसे रोकने के लिए उसके पीछे भी भाग रहे है। बताया जा रहा है कि यह घटना लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र की है, कहा जा रहा है कि रांची लोहरदगा ट्रेन के सामने युवक आ गया। इस को वीडियो भट खिजरी गांव के पास बनाया है। वीडियो की पुष्टी द जोहार टाइम्स नहीं करता है। चर्चा है कि जरासन मंडल नामक व्यक्ति का पुत्र पिंटू कुमार ने आत्महत्या की है। फिर भी ग्रामीण उसे बचाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन पिंटू फिर भी नही रुकता है और आरएल-6 ट्रेन के सामने आ गया, ट्रेन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!