Thursday, November 21, 2024

बड़ा हादसा…. झारखण्ड के तीन बच्चों की ट्रेन से कटने से मौत

बड़ा हादसा…. झारखण्ड के तीन बच्चों की ट्रेन से कटने से मौत

बचने वाला बच्चा बिहार है, सभी बच्चे 7-11 वर्ष के थे

पंजाब के श्री कीरतपुर साहिब के पास रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे 7 से 11 साल की उम्र के थे। एएसआई जीआरपी जगजीत सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया। चौथे का इलाज चल रहा है।

फल तोड़ने आये थे बच्चे, ट्रेन से थे बेखबर

बच्चे यहां पेड़ों से फल खाने आए थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि एक ट्रेन उनके नजदीक आ रही है। हादसे के बाद गाड़ी को रुकवाया गया। गार्ड ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को गाड़ी से कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया। इसके बाद एंबुलेंस से उसे सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब भेजा गया।

इस दौरान तीसरे बच्चे ने भी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। हादसे में जान गवाने वाला बच्चे नरेंद्र महतो उर्फ रोहित (11) पुत्र अर्जुन महतो चौथी कक्षा में पढ़ता था।

जबकि बाद में दम तोड़ने वाला विकी चौधरी (7) पुत्र अर्जुन चौधरी थे। तीसरे मृतक बच्चे की पहचान महेंद्र (7) पुत्र स्वर्गीय रामदुलार के रूप में हुई है। तीनों परिवार मूलरूप से झारखंड के जिले साहिबगंज के रहने वाले हैं। वहीं हादसे में बचे पवन (10) पुत्र बहारन पहली कक्षा का विद्यार्थी था।

पवन का परिवार बिहार का रहने वाला है। ट्रेन की चपेट में आने वाले बच्चों के परिजनों ने बताया कि वह प्रवासी मजदूर हैं और झुग्गी झोपड़ियों में रहकर परिवार को पाल रहे हैं। वहीं लोगों ने पंजाब सरकार से पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।

रेलवे स्टेशन कीरतपुर साहिब के स्टेशन मास्टर रोदास सिंह के मुताबिक जिस रेलगाड़ी से हादसा हुआ वह लगभग 11:15 बजे भरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कीरतपुर साहिब की ओर आई थी। घटनास्थल पर रेलगाड़ी को रोक लिया गया। ड्राइवर संजीव कुमार और गार्ड समंदर कुमार ने उन्हें सूचित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख 

इस घटना के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की। कैप्टन लिखा कि आज श्री कीरतपुर साहिब के पास एक पैसेंजर ट्रेन से तीन बच्चों की मौत और एक घायल होने की खबर से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!