पूजा करने जा रही भीड़ में से 15 लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने कुचला 9 की हालत नाजुक
बिहार में एक बार फिर से रफ्तार ने कहर बरपाया है. घटना समस्तीपुर जिला की है जहां के रोसड़ा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने 15 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 9 लोगों को अधिक चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सभी जख्मी भुइयां बाबा की पूजा करने जा रहे थे.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
50 से अधिक संख्या में लोग ब्रह्म स्थान की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान कन्हैया चौक के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचलते हुए आगे निकल गई. इस खौफनाक हादसे में 15 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 9 लोगों को अधिक चोटें आई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी जख्मी लोगों का इलाज समस्तीपुर के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.