Thursday, November 21, 2024

काले हीरे के लूट में शामिल तस्करों पर पुलिसिया शामत, सरकारी खजाने पर डाके की साजिश विफल

 

काले हीरे के लूट में शामिल तस्करों पर पुलिसिया शामत, सरकारी खजाने पर डाके की साजिश विफल...

एसपी के सख्ती ने उड़ाई कोल माफियाओं की नींद, अभियान जारी..

चतरा, राजपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सार्वजनिक जल मीनार और निजी घरों में संचालित अवैध कोयले के काले खेल का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसपी राकेश रंजन को लगातार सफेदपोशों के संरक्षण में चल रहे गोरखधंधे की मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ड्राइव चलाकर पुलिस ने हड़कंप मचा दिया है।

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान राजपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बेंगोकला गांव के सार्वजनिक जल मीनार में सफेदपोश कोयला माफियाओं द्वारा कोयला की तस्करी करने का बड़ा मामला उजागर हुआ है। जो ना सिर्फ स्थानीय पुलिस की सूचना तंत्र को खुली चुनौती है बल्कि निष्क्रियता को भी चरितार्थ कर रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने सार्वजनिक जल मीनार के कमरे से करीब एक हाईवा अवैध कोयला जप्त कर माफियाओं को बड़ा आर्थिक चोट दिया है। ऐसे में यह गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सार्वजनिक जल मीनार के कमरे में कैसे अवैध कोयले की तस्करी का गैरकानूनी खेल चल रहा था..? तस्करों और माफियाओं द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धड़ल्ले से चलाए जा रहे इस तस्करी के खेल की सूचना राजपुर पुलिस तक क्यूं नहीं पहुंच रही थी….? क्या काले हीरे के तस्करी के खेल में माफिया ही नहीं बल्कि पूरा गांव ही संलिप्त था…?

राजपुर थाना क्षेत्र में सरेआम धड़ल्ले से कोयला तस्करी कर सरकारी खजाने को प्रतिमाह लाखों के राजस्व का चुना लगाने यह पहला मामला नहीं है…ऐसा ही मामला इसी गांव के राम अवतार दांगी व थाना क्षेत्र के बारा टांड़ गांव निवासी राजेंद्र भुईयां के धर भी उजागर हुआ है। एसडीपीओ ने राजेंद्र भुईयां के घर से दो हाईवा व राम अवतार दांगी के धर के कमरे से एक हाईवा अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि छापामारी के दौरान मौके पर पुलिस को देखकर तस्करी में शामिल तमाम तस्कर भागने में सफल रहे।

इनकी धरपकड़ को लेकर पुलिस ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों की माने तो अभियान के दौरान अभी तक करीब एक सौ टन अवैध कोयला का खेप पकड़ा गया है, जिसका अनुमानित मूल्य लाखों में है। छापामारी अभियान निरंतर जारी है…मामले में अभी और भी खुलासे होने बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!