तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल बैन, HC ने कहा- पूजास्थलों की पवित्रता बनाए रखना जरूरी
चेन्नई :- मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन कर दिया है। कोर्ट ने बताया कि यह फैसला मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। अदालत ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए मंदिरों में फोन डिपोजिट करने वाले लॉकर्स बनने चाहिए। हाईकोर्ट ने आदेश के पालन के लिए मंदिरों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने की बात भी कही।
कोर्ट ने यह आदेश एक याचिका के जवाब में दिया, जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में मोबाइल फोन पर बैन लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि मोबाइल फोन के चलते लोगों का ध्यान भटकता है और मंदिरों में देवों की फोटो खींचना परंपराओं के खिलाफ है। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि फोटोग्राफी से मंदिर की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।