खराब सड़क देख भड़का दूल्हा, बैठ गया धरने पर, दुल्हन करती रही इन्तजार,
बैंड बाजा बारात लेकर निकाला दूल्हा जर्जर सड़क देख कर बारातियों के साथ धरने पर बैठ गया। मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हलव्दानी की है। मिली जानकारी के अनुसार
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बारात लेकर दुल्हन लाने निकले दूल्हे को बीच सड़क पर धरना देना पड़ गया. दूल्हे को सड़क पर बैठा देखकर बारातियों ने भी उसका साथ दिया. दरअसल, बारातियों और दूल्हे ने यह धरना सड़क खराब होने के कारण दिया. जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले में हल्द्वानी-काठगोदाम -हैडाखान मार्ग पिछले 1 महीने से बंद है. इस कारण 120 गांव का संपर्क कटा हुआ है. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भूस्खलन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए वहां पहुंचे थे.
यहां उन्होंने सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द काठगोदाम – हैड़ाखान- सिमलिया बैंड मोटर मार्ग को खोलने की मांग करने लगे. इसी दौरान वहां से गुजर रही कोटाबाग के राहुल बिष्ट की बारात में शामिल गाड़ियां भी बदहाल सड़क में फंस गईं.
दूल्हे और बारातियों को गाड़ियों से उतर पैदल भेजना पड़ा. इससे नाराज दूल्हा राहुल भी यशपाल आर्य के साथ धरने पर बैठ गए. उधर दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. लेकिन जब बारात नहीं आई तो दुल्हन पक्ष के लोग वहां पहुंचे. उन्हें जब पता चला कि रास्ता खराब होने के कारण दूल्हा पक्ष धरने पर बैठ गया है तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें समझाया. उनके काफी समझाने के बाद राहुल बारात लेकर वहां से रवाना हुए. राहुल ने कहा कि पहली बार दोस्तों के साथ ससुराल जाने में इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, सोचा नहीं