Thursday, November 21, 2024

उग्रवादियों नें फिर फूंका जेसीबी, पुलिस जुटी जांच में…..

प्रतिबंधित नक्सलियों ने फिर फूंका दो जेसीबी मशीन, जांच में जुटी पुलिस

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

चतरा। प्रतिबंधित नक्सलियों ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है। एक सप्ताह पूर्व कुन्दा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को बम से उड़ाकर उसे आग लगाकर कर दहशत फैलाने के बाद एक बार फिर नक्सलियों के दस्ते ने सदर थाना क्षेत्र के चतरा- लावालौंग सीमा पर स्थित करमाही जंगल मे जमकर तांडव मचाया है और सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को फूंक दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले हैं। इधर ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना और लावालौंग थाना की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंच घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के बाद ईलाके के लोगों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और संवेदक दहशत में हैं। घटना को अंजाम देने से पूर्व नक्सलियों ने मजदूरों के साथ भी मारपीट की थी। हालांकि पूर्व में ही पुलिस ने इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि को लेकर संवेदकों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बगैर सुरक्षा के निर्माण कार्य नहीं करने और संवेदनशील जगहों पर गाड़ियां खड़ी नहीं रखने का आग्रह किया था। बावजूद पुलिस को बगैर पूर्व सूचना दिये संवेदकों द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पूरे मामले में भी पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इलाके की घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल नक्सलियों को धर दबोचा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!