Sunday, November 24, 2024

गेराज में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, धु धु कर जली गाड़ियां….

धु धु कर जली बॉडी गेराज में खड़ी दो बसे एक एलपी ट्रक को आग से बचाया गया

बॉडी गेराज में मरम्मती को खड़े दो बस और एक एलपी ट्रक में लगी आग, बस जलकर हुआ राख, दमकल की टीम ने बुझाई आग

दारू -दारू प्रखंड क्षेत्र के दारू ख़ैरिका में सरस्वती उच्च विद्यालय दारू के पास

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

उमेश बॉडी गेराज में खड़े दो बस और एक एलपी ट्रक में आग लग गई। आग से दो बस पूरी तरह जलकर राख हो गया बड़ी मसक्कत से किसी तरह से एलपी ट्रक को जलने से बचाया जा सका। बस विजय एंड विजय के नाम से था और इसके मालिक गिरिडीह निवासी महेंद्र सिंह है।आग लगने के बारे में गेराज के मालिक और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस और ट्रक के बीच मे खड़े बस में चदरा लगाया जा रहा था तभी अचानक से बस में आग लग गई। आग के बारे में जबतक गेराज में खड़े मालिक , मिस्त्री व अन्य लोग कुछ समझ पाते कुछ ही पल में आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में उठती आग की तेज लपटों ने दोनो तरफ खड़े बस और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग की तेज लपटों के साथ काले धुआं की ऊंची ऊंची गुबार उठने लगी।

आग लगने की जानकारी जैसे ही लोगो को हुई सभी उसी तरफ दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। दारू थाना प्रभारी अमित कुमार भी सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे और अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी भेजने का आग्रह किया। आग की सूचना मिलने के एक घंटे बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक दोनो बस जलकर राख हो गया था।इस मौके पर एसडीपीओ अनुज उरांव भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।बॉडी गेराज के मालिक उमेश और उनके परिवार का रो रो कर बहुत बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!