1.65 करोड़ का घोटालेबाज इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
1.65 करोड़ का गोलमाल करने वाले पथ प्रमंडल, चतरा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शालीग्राम सिंह को पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शालीग्राम सिंह 2007 से लेकर 2012 तक पदस्थापित थे. इस क्रम में उन्होंने चौपारण-चतरा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर निविदा निकाली थी, जिसमें संवेदक ने 1.65 करोड़ रुपये का बैंक गारंटी पेपर फर्जी शामिल किया था. प्रारंभिक जांच में बैंक ने गारंटी पेपर को सही बताया था. योजना प्रारंभ करने के बाद संवेदक ने काम रोक दिया. कई बार पत्राचार के बाद जब संवेदक ने कार्य प्रारंभ नहीं किया तो तत्कालीन अभियंता प्रमुख ने पथ प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को बैंक गारंटी पेपर की जांच फिर से कराने का आदेश दिया था. जांच में बैंक गारंटी पेपर फर्जी मिला था.
चोरों की तरकीब काम न आई, चोरी का टेंपो पुलिस चौपारण से ले गई…..
चतरा : सदर थाना क्षेत्र के नगवां मुहल्ले से पांच दिन पूर्व अज्ञात चोरो ने एक ने टेंपो की चोरी कर ली थी। उस टेंपो को सदर थाना पुलिस मंगलवार की देर रात को चौपारण से बरामद कर लाई। बताया जाता है कि चोरों ने उक्त टेंपो की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसका नंबर ही बदल दिया था और उसे चला रहे थे। परंतु चोर चोर होता है और पुलिस पुलिस होती है। पुलिस ने जब अपनी जाल बिछाई तो चोर चारो खाने चित्त हो गए। वे भले ही टेंपो का नंबर बदल दिए थे परंतु शक के आधार पर पुलिस ने जब गुप्त तरीके से जब एक टेंपो का चेचिस नंबर की जांच की तो यह गाड़ी नगवा से चोरी गया भुनेश्वर यादव का ही निकला। तत्पश्चात एसडीपीओ अविनाश कुमार के निर्देश पर चतरा सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर व दुखी राम महतो की टीम चौपारण पहुंची और चौपारण के ही पटना साहिब होटल के समीप से टेंपो को जब्त कर मंगलवार की रात करीब एक बजे सदर थाना ले आई। हालांकि चोर पकड़ में नहीं आया है। परंतु पुलिस ने दावा किया है कि चोर चाहे जितना शातिर हो जल्द ही गिरफ्त में आ जायेगा।