आज से थम जाएगा बैंड बाजा और बारात, 16 से खरमास
कल बुधवार 14 दिसंबर को इस वर्ष का आखिरी लग्न था। इसके बाद बैंड बाजा और बारात का शोर थम जाएगा। इसके बाद अब नए वर्ष में मकर संक्राति के बाद से ही मांगलिक कार्य शुरू हो पाएंगे।
अंतिम दो माह में लग्न की तिथि कम होने के कारण शादियां अधिक हुईं। शादी-विवाह से संबंधित तमाम चीजों कि बुकिंग के लिए मारमारी की स्थिति थी। दो माह में महज 12 लग्न ही थे।
16 से लग रहा है खरमास
कई पंचांग में पुष्य के प्रवेश के साथ ही शादी-विवाद के मुर्हूत समाप्त हो गए, लेकिन बांग्ला और मिथिला पंचांग के अनुसार 14 तक लग्न की तिथि बताई गई है। इसलिए 14 तब शादी-विवाह की धूम रहेगी जबकि रिसेप्शन 16 तक होगा। 16 को ही सूर्य के धनुराशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही शादी-विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। अब 14 जनवरी के मंक्रर संक्राति के उपरांत जब खरमास की समाप्ति होगी तब सभी मांगलिक कार्य पुन: प्रारंभ होंगे। नए साल में जनवरी माह में 15 से 31 जनवरी तक सात लग्न जबकि फरवरी में 6 से 28 फरवरी के बीच कुल 10 वैवाहिक लग्न है।