फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में, अर्जेंटीना से होगी टक्कर, मोरक्को का सपना टूटा
दोहा : डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ अफ्रीकी टीम मोरक्को का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. अब फ्रांस की टीम अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल तीसरा खिताब जीतने के लिए फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. इस अर्जेंटीनाई टीम के कप्तान लियोनेल मेसी हैं. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
गोल इस तरह हुए
पहला गोल: 5वें मिनट में फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज ने दागा
दूसरा गोल: 79वें मिनट में यह गोल रैंडल कोलो मुआनी ने किया
फ्रांस की टीम लगातार दूसरे फाइनल में
फ्रांस की टीम ने यह मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली है. इससे पहले फ्रांस ने तीन बार फाइनल खेला, जिसमें दो बार 1998 और 2018 में खिताब जीता है, जबकि 2006 में उपविजेता रही थी. फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और एक बार चौथे नंबर पर भी रही है. इस बार फ्रांस की टीम कुल सातवीं बार टॉप-4 में पहुंची है.