Monday, September 23, 2024

खतियानी जोहार यात्रा: झारखंड के गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में खुलेगा , पढ़े लिखे युवाओं को मिलेगा रोजगार : CM

खतियानी जोहार यात्रा: झारखंड के गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में खुलेगा , पढ़े लिखे युवाओं को मिलेगा रोजगार : CM

 

गोड्डा । खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने को गोड्डा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ सीएम ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया । गोड्डा कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आए और उन्होंने जीप पर बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मेला मैदान की ओर प्रस्थान किया । मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत करना होगा। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ कर रही है। जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि पूरे राज्य में गांव-गांव, पंचायत-पंचायत दवा दुकान उपलब्ध कराने की हमारी योजना है। गांव के पढ़े लिखे युवाओं को इस योजना में अवसर दिया जाएगा। विपक्ष ने 20 साल शासन कर जितनी गंदगी फैलाई है, उसे आपकी सरकार साफ कर रही है। उन्होने जनता से पूछा के क्या 1932 खतियान पास कराना गलत है? खतियान वालों को बांग्लादेशी बोला जाता है। हमारे राज्य को ठग प्रदेश बोला जाता है। हमारी जमीन, हमारी मिट्टी में खड़ा होकर झारखण्डवासियों को ही गाली दिया जाता है। इसे झारखण्डी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। झारखण्ड वीर शहीदों की धरती है। महान क्रांतिकारियों की धरती है। जो खतियान का विरोध करेगा, वह झारखण्ड का विरोध करेगा। हमारे वीर शहीदों का विरोध करेगा। आप सभी को इन झारखण्ड विरोधियों से सावधान होगा। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आलमगीर आलम , राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादव ,दीपिका पांडे आदि भी शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!