Saturday, September 21, 2024

गैस लीक होने से लगी आग, कई दुकान जल कर राख….

पूजा की दुकानों में लगी आग, पाया गया काबू, दो दुकानें पूरी जल गई

चतरा : भद्रकाली मंदिर के समीप के पूजा दुकानों में लगी आग। तीन दुकान जलकर हुवे खाक। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने अन्य सहयोगियों की मदद से आग पर पाई काबू। स्थिति नियंत्रण में, मौके पर पहुंच रही फायर ब्रिगेड की टीम। राजू मालाकार व चुन्नू गिरी की दुकानें जल गई।

वहीं दूसरी घटना….. पलामू की है

गैस लीक होने से लगी आग, कई दुकान जले…….

पलामू जिले के छतरपुर मध्य विद्यालय के पास एनएच 98 किनारे सड़क के फुटपाथ का अतिक्रमण कर बसे दुकानों में से एक- सत्यम मुर्गा फार्म नामक दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गयी । बोरा, कूट, लकड़ी, बांस आदि से बनाये गये दुकान में आग तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया । इस घटना में रामगढ़ के रविन्द्र का मोबाइल दुकान, विनोद पासवान का सत्यम मुर्गा फार्म, खाटीन के संजय प्रसाद का प्लास्टिक दुकान, निरंजन का और एक सिंगार दुकान जल गया है । जल चुके दुकानों में रखे गये सामान भी जले हैं और हजारों की क्षति हुई है । फुटपाथी दुकानदारों के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है । मौके पर पहुंचकर कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया, छतरपुर बीडीओ आदि ने घटना का जायजा लिया । छतरपुर पुलिस प्रारंभ से आखिरी तक मोर्चा संभाले रही ।

शिवालया ने समय पर पानी टैंकर नहीं भेजा होता तो दर्जनों दुकानें खाक हो जातीं

अगलगी की सूचना किसी ने नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी कामेश्वर बेदिया और छतरपुर पुलिस को फोन पर दी । वहीं से एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट का काम कर रहे शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर संजय जी से पानी का टैंकर मांगा गया और उन्होंने बिना देर किये पानी का दो टैंकर घटना स्थल पर भेज दिया जिसके कारण आग पर काबू पाया जा सका । जब आग पर काबू पा लिया गया था तब जाकर नगर पंचायत का टैंकर मौके पर पहुंचा । बताते चलें कि छतरपुर में आज तक कोई अग्निशमन वाहन नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!