Friday, November 22, 2024

सरकारी विद्यालय के साइंस लैब में बहाली, हो जाएं तैयार…..

साइंस लैब में बहाली, हो जाये तैयार…..

झारखण्ड के सरकारी स्कूलों में विज्ञान को बढ़ावा, देने को खोले जाएंगे साइंस लैब,

कर्मियों की भी होगी नियुक्ति, निकाली जाएगी टेंडर

झारखण्ड सरकार सरकारी स्कूलों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लैबोरेट्री स्थापित किए जाने को गंभीर है.

इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC), रांची ने पहल की है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों में विज्ञान विषय में दिलचस्पी बढ़ाने को लैबोरेट्री स्थापित किए जाएंगे. फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी लैब की सुविधा इन क्लासों के विद्यार्थियों को दी जानी है. राज्य भर में राज्य स्कीम से चुने गए 405 आदर्श विद्यालयों के अलावा 59 मॉडल स्कूलों में भी साइंस लैब स्थापित करने की तैयारी है. मतलब राज्य के 450 से अधिक सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स इससे लाभान्वित होंगे.

 

लैब की स्थापना के अलावा इसके संचालन के लिए योग्य कर्मियों की भी जरूरत होगी. इन कार्यों के लिए एजेंसियों से मदद ली जा रही है.

जारी हुआ टेंडर

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों में साइंस लैब की स्थापना और इसके संचालन के लिए मैनपावर हेतु एजेंसियों से सहयोग मांगा है. इसके लिए ई-टेंडर नोटिस भी जारी किया है. 7 जनवरी 2023 तक बिडर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!