सुरेखा प्रकाश स्कूल में लगा विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों ने प्रस्तुत किये एक से बढ़कर एक मॉडल
ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नही, उन्हें जरूरत है सही मार्गदर्शन की– गिरिजा सतीश
चौपारण – प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में शनिवार का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ हुआ.प्रदर्शनी का उदघाटन ऑस्ट्रेलिया से आये आईटी एलियांस के मैंनेजर डायरेक्टर रातेश गुम्बर एवं स्कूल के संस्थापक गिरजा सतीश, प्रबंधक गंधर्व गौरव उर्फ राहुल व प्राचार्या रीना पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल प्रस्तुत किया। गिरिजा सतीश ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है, उन्हें सही प्लेट फॉर्म की जरूरत है।
प्रदर्शनी में बच्चों ने ब्यंजन तैयार कर सिद्ध कर दिया कि ये पाक कला में भी अब्बल है। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हाइड्रो पावर, एन्टी स्लीप प्लाई, हाइड्रोलिक पावर मैजिक ट्रेक, इलेक्ट्रोनिक, ब्लूटूथ कन्ट्रोल लेजर स्वीक्वीरिटी एलाम, वुड कटर मशीन, ए 1 मशीन, सोलर बोट, हाइड्रोलिक जेसीबी, कैनन, तोप सेन्सर ड्रोन, हाउस बोट, स्मार्ट सीटी, वालिंग मशीन, सुरेखा स्कूल बिल्डिंग, डे एण्ड नाईट जैसे एक से एक 40 – 50 मॉडल प्रस्तुत किया। प्राचार्या रीना पाण्डेय ने बताया बेहतर प्रदर्शनी लगाने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर इंद्रजीत शर्मा, अजीत कुमार पांडेय, भोला सिन्हा, फरहद जहां सहित कई लोग शामिल थे।