Wednesday, April 16, 2025

कस्तुरबा विद्यालय में छात्रा ने लगाई फांसी….

कस्तुरबा विद्यालय में छात्रा ने लगाई फांसी….

कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय में दसवीं क्लास की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त कर ली। मामला कस्तुरबा विद्यालय बड़कागांव की है

आइए जानते हैं पूरी मामला क्या है…..

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा का फांसी पर लटका हुआ मिला लाश

बादम निवासी छोटू राम की पुत्री, 10 वीं की छात्रा थी 16 वर्षीय निशा कुमारी

फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये रांची जाना था निशा को, वार्डन व शिक्षिका निलंबित

आये दिनों विद्यार्थियों के द्वारा आत्महत्या या उनकी हत्या अभिभावकों को सोचने पर मजबूर करते हुवे उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से तोड़ देता है। आज की घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम होरम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10वीं की छात्रा निशा कुमारी (उम्र 16 वर्ष ) का हॉस्टल के शयन कच्छ में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ लाश मिला।इस शयन कक्ष में साथ में 10 छात्राएं सोती थी।घटना रविवार की अहले सुबह की है। छात्रा बादम निवासी छोटूराम की पुत्री है। छात्रा का छठी क्लास में नामांकन हुआ था।वर्तमान में दसवीं क्लास में पढ़ रही थी। मृतिका के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया गया है कि उसकी पुत्री को दुष्कर्म कर हत्या करके दुपट्टे से बांधकर फांसी में लटका दिया गया। घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी अमित किसको, बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह अपने दल -बल के साथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पहुंच कर घटना का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय की वार्डन लीलावती कुमारी 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक के लिए आकस्मिक अवकाश में थी।वार्डन अपना प्रभार सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को सौंपी थी।वही प्रभारी वार्डन किरण कुमारी ने बताया कि 10-15 दिन पहले मेरा जॉइनिंग हुआ था। मैं दूसरे तल्ले में रहती थी, वहीं लड़की तीसरे तले में रहती थी। उसी तल्ले में दो सुरक्षा महिला गार्ड भी रहती थी, घटना की जानकारी मुझे 5:30 बजे सुबह मिली।इधर घटना के बाद अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भीड़ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जमी थी।

वार्डन व शिक्षिका निलंबित

इधर घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद जिला शिक्षा पदधिकारी उपेंद्र नारायण ने लापरवाही के मामले में वार्डन लीलावती कुमारी एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को निलंबित कर दिया।वही शिक्षिका निशी रानी को वार्डन का प्रभार दिया गया।

निशा को झारखंड खेलो में भाग लेने के लिए रांची जाना था

मृतिका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री निशा कुमारी को झारखंड खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को रांची में फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाना था। तैयारी करने वाली छात्रा आखिर अचानक फांसी क्यों लगाएगी ?

विद्यालय में पहले भी हो चुकी है घटनाएं

ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मौत का यह तीसरी घटना है ।2017 में गोंदलपुरा के ग्राम कौंशी निवासी शंकर महतो की पुत्री गीता हमारी भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती थी ,वह भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।दूसरी घटना सुरक्षा गार्ड मोहम्मद फारुख की भी मौत 3 वर्ष पहले हुई थी।तीसरी घटना निशा कुमारी की मौत 18 दिसंबर को हुई। अब देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!