80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज,’ केंद्र सरकार का बड़ा फैसला , ‘वन रैंक वन पेंशन’ का भी हुआ रिवीजन
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ‘वन रैंक वन पेंशन योजना’ का फिर से रिवीजन किया गया है. इसमें 20 लाख 60 हजार 220 पेंशनर को जो लाभ मिलता था, 1 जुलाई से 2014 से अब इसकी संख्या 25 लाख से ज्यादा हो जाएगी.