नगर आयुक्त ने चुंगी वसूले जाने वाले स्थानों का किया निरीक्षण
नगर निगम हजारीबाग क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर प्रवेश शुल्क की वसूली हेतु बंदोबस्त की गई है। प्रवेश शुल्क के लिए 11 स्थान निर्धारित है जिसमे अभी 6 स्थान पर शुरू किया गया है।
ये 6 स्थान है:-सिरसी नदी से सिरसी चौक तक, कूद रेलवे ब्रिज के पास, पेलावल यूनियन बैंक के पास, बाजार समिति के पास, नूतन नगर चौक के पास तथा क्षितिज हॉस्पिटल के पास। नगर आयुक्त द्वारा उक्त स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चुंगी स्थल पर सभी कर्मचारियों को यूनिफॉर्म पहनने को कहा गया है, सभी को आई कार्ड रखना है, वहां बिजली -पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए,साथ ही साथ सभी अलग-अलग वाहनों के प्रकार के लिए रेट चार्ट लगाना अनिवार्य है,वहाँ सी सी टी वी कैमरा लगाना है ,फर्स्ट एड की व्यवस्था रखनी होगी।
साथ ही साथ नगर आयुक्त ने यह भी निदेश दिया कि इस कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा कर्मी डेपुट करे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि वहाँ ट्रैफिक जाम न हो। निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी श्री विकास मंडल कनीय अभियंता श्री संजय सिंह, प्रधान सहायक श्री निरंजन सिंह, तथा सहायक श्री विनय कुमार उपस्थित थे।