झारखंड: कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदो के बीच पहुंची हज़ारीबाग़ उपायुक्त
जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी रहें मौजूद
सर्द रात में गरीब,असहाय, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है कंबल वितरण
कंबल पाकर वृद्ध,गरीबों के खिले चेहरे,जताया आभार
समाजिक सुरक्षा योजना के तहत उपायुक्त नैंसी सहाय समेत डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, सदर सीओ ने सोमवार को वृद्ध,गरीब,असहाय,निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त व जिला प्रशासन की टीम के द्वारा मोरांगी दुर्गा मंदिर परिसर तथा हत्यारी गांव, हुपाद,हरहद पंचायत में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया। कपकपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण करने पर लोगों ने उपायुक्त व जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से कम्बल मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है जिसके मद्देनजर कंबल वितरण कर ठंड से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।