बरही में आगामी 18 जनवरी को तहरीक- ए – बेदारी कांफ्रेंस का होंगा आयोजन
सोमवार को बरही जामा मस्जिद में की गई बैठक में लिया गया निर्णय
राजदेव गुप्ता
बरही (हजारीबाग) :- आगामी 18 जनवरी को कोनरा बरही कर्बला मैदान में इदार-ए- शरीया तहरीक- ए- बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर सोमवार को बरही जामा मस्जिद के प्रांगण में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें इदार-ए- शरीया झारखंड के नजीमें आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी मुख्य रूप से शिरकत हुए। बैठक का संचालन जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी कयूम अंसारी एवं अध्यक्षता बरही जामा मस्जिद के पेश-ए- इमाम मौलाना मुशर्रफ उल कादरी के द्वारा किया गया। बैठक में संबोधन करते हुए मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहां यह कॉन्फ्रेंस पिछले 7 दिसंबर से बेतिया बिहार से शुरू होकर पूरे मुल्क में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मुस्लिम अपने हक और अधिकार की सुरक्षा के लिए जागरूक करना, अपने समाज को नशा मुक्त एवं दहेज मुक्त बनाने को संकल्पित करना, मुस्लिमों के सुरक्षा के लिए सरकार से विशेष कानून बनाने का आग्रह करना है। वहीं उन्होंने बताया की इस मुहिम में अभी तक पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में 27 अधिवेशन आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी 18 जनवरी को बरही में यह कार्यक्रम आयोजन होना है, जिसे लेकर सोमवार को बरही जामा मस्जिद प्रांगण में बैठक की गई है। इस कांफ्रेंस की पूरी तैयारी की जा चुकी है। कांफ्रेंस का नेतृत्व बिहार के पूर्व सांसद इदार-ए-शरीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के द्वारा किया जा रहा है। बरही में जो आयोजन होना है इस आयोजन में 18 से 20 अल्मा एवं स्कॉलर शामिल होंगे। इस बैठक में जामा मस्जिद के इमाम मोशर्रफुल कादरी, जामा मस्जिद सेक्रेटरी मो. कयूम अंसारी, कोनरा उप मुखिया प्रतिनिधि मो इजहार, रियाजुल हक, आमिर रजा, मो. दानिश, मो. रिजवान सहित कई लोग मौजूद थे।