माधोपुर डैम में 11 लाख मछली के बीया को विधायक अकेला ने अपने हाथों से छोड़ा
राजदेव गुप्ता
द जोहार टाइम्स
बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड में मत्स्य पालन पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को तिलैया डैम से जुड़ा बरही के माधोपुर डैम में 11 लाख मछली शीड (बीया) छोड़ा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला के द्वारा मछली शीड को डैम में प्रवाहित किया गया। बताया गया कि उपायुक्त द्वारा गठित समिति मत्स्य श्रमजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्य और ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए तत्पर है। बरही विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है। बताया गया कि उक्त डैम में छोड़ा गया 11 लाख मछली का का मूल्य 11 लाख 25 सौ रुपए है। कार्यक्रम में विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि छठू गोप, बासुदेव यादव, नुनु केशरी, बिरेंद्र यादव, मनोहर यादव, प्रेम यादव, दिनेश यादव, अशोक ठाकुर, रंजीत निषाद, मनोज यादव, दोदी राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।