Saturday, November 23, 2024

Exam पेपर लीक ,बस में चल रहा था एग्जाम, 40 चाय की ऑर्डर और नकल गिरोह का पर्दाफाश 

Exam पेपर लीक ,बस में चल रहा था एग्जाम, 40 चाय की ऑर्डर और नकल गिरोह का पर्दाफाश 

 

राजस्थान में RPSC की ओर से सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तयारी चल रही थी, अभ्यर्थी परिक्षा केंद्र पर धीरे धीरे पहुंच रहे थे तभी अचानक खबर आती है की पेपर लीक होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने दोषीयो पर कारवाई का भरोसा देते हुए पेपर को रद्द कर दिया है।

 

जानिए कैसे चाय की कप ने बिगाड़ा खेल

 

24 दिसंबर की सुबह बस में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अभ्यर्थियों को बैठा कर तीन लोगो को पेपर सॉल्व करके अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस कराने की जिम्मेदारी देते हुए बस आगे बढ़ती है। बस में सभी लोगों तक आवाज़ सही से पहुंचे इसके लिए लगाए गए स्पीकर से आवाज़ बाहर जाने से लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बस का पीछा किया तो बस के पीछे मुख्य आरोपी सुरेश बिश्नोई जो जालोर में एक स्कूल का प्रिंसिपल है की गाड़ी भी एस्कॉर्ट करते पाई गई जिसे पकड़ लिया तो उसने सारा राज उगल दिया।

 

उदयपुर से सिरोही के रास्ते में बस एक चाय की दुकान पर रुक कर 40 चाय एक साथ ऑर्डर करती है तो यह कन्फर्म हो जाता है की सभी 40 लोग एक ही दल के हैं । बस से कुल 44 लोग पकड़े गए जिसमे 7 महिलाएं भी थी, बस से कई महत्वपूर्ण कागज़ात और प्रिंटर भी बरामद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!