Saturday, April 19, 2025

अस्पताल में ब्याह रचाई: माँ की अंतिम ईच्छा पूरी की, माँ भी दो घंटे सांसे थामे रखी

अस्पताल में ब्याह रचाई: माँ की अंतिम ईच्छा पूरी की, माँ भी दो घंटे सांसे थामे रखी

 

गया: बिहार के गया में एक अस्पताल में रचाई गई अनोखी शादी, पूनम कुमारी वर्मा जो गया के गुरारू प्रखंड के बाली गांव की रहने वाली है , उनका कोरोना काल से ही हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण गया के ही मजिस्ट्रेट कॉलोनी में इलाजरत है। गंभीर स्तिथि होने के कारण डॉक्टर किसी भी परिस्थिति के लिए परिजन को तैयार रहने को कह चुके थे। ऐसे में उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी पुत्री चांदनी कुमारी का विवाह उनके उनके जीते जी हो जाए जो गया के ही गुरुवा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के विद्युत कुमार के पुत्र सुमित गौरव से 26 दिसंबर को सगाई तय हो चुकी थी। ऐसे में दोनों परिवार मिल कर लड़की की मां की अंतिम इच्छा को पूरी करने का निर्णय लेते हुए अस्पताल के आईसीयू के बाहर ही बिना किसी ताम झाम के लड़का लड़की एक दूसरे को वरमाला पहना कर तथा लड़की की मांग में सिंदूर डाल कर विवाह रचा ली। विवाह के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां ने अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है की पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!