Sunday, September 22, 2024

खंडेलवाल वैश्य पंचायत का चुनाव हुआ संपन्न अध्यक्ष बने राहुल खंडेलवाल (वैध) तो वही सचिव पवन रावत खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष सूरज खंडेलवाल

खंडेलवाल वैश्य पंचायत का चुनाव हुआ संपन्न अध्यक्ष बने राहुल खंडेलवाल (वैध) तो वही सचिव पवन रावत खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष सूरज खंडेलवाल

(प्रमोद खंडेलवाल)
हजारीबाग:

हजारीबाग शहर के खंडेलवाल वैश्य पंचायत के द्वारा सोमवार को सामाजिक चुनाव की प्रतिक्रिया समाप्त हुई।चुनाव की प्रतिक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए राहुल खण्डेलवाल (वैद्य) वही कोषाध्यक्ष पद के लिए सूरज खंडेलवाल (दुसाद) चुने गए थे निर्विरोध। इन 2 प्रत्याशियों के समक्ष समाज के कोई भी सदस्य ने अपना दावेदारी नहीं दिया था समाज ने दोनों को निर्विरोध घोषित कर चुनाव अधिकारी ने इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।सोमवार को अतिथि भवन के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे से सचिव पद के लिए वोट डाली गई जिसमें जयप्रकाश खंडेलवाल (दुसाद) एवं पवन खण्डेलवाल (रावत) को समाज के परिवार के मुखिया के द्वारा वोट डाली जा रही थी। वोटिंग की प्रतिक्रिया 2:00 बजे समाप्त हुई वही 2:15 से 3:00 बजे तक मतगणना की गिनती की गई। जिसके बाद जीत प्रत्याशी की घोषणा चुनाव अधिकारी के द्वारा की गई। जिसके पश्चात चुनाव अधिकारी के द्वारा जीत प्रत्याशी पवन रावत खण्डेलवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तो वही दूसरी और समाज के हर लोग जीत प्रत्याशी को शुभकामनाएं एवं बधाई देने की ओर अग्रसर नजर आ रहे थे।मौके पर निर्विरोध जीते अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने कहा कि समाज का विकास ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है।

समाज एकजुटता के साथ चले यही उद्देश के साथ हम सबों को कार्य करना है।नवनिर्वाचित सचिव पवन रावत खण्डेलवाल ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं समाज के हर एक सदस्य की जीत है। समाज के सदस्य ने जिस उत्साह के साथ हमें जीत दिलाया है मैं विश्वास दिलाता हूं उसी उत्साह के साथ समाज के विकास की धाराओं को तेज़ करूंगा। इस जीत के लिए मैं समाज के हर एक सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इस पद पर आसीन किया।चुनाव अधिकारियों में विकास खंडेलवाल उर्फ विक्की, सतीश खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!