देश मे कोरोना की आहट से सरकार अलर्ट, देश के सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
कई देशों में कोरोना की बढ़ती हाहाकार से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं देश में कितनी तैयार हैं, यह जांचने के लिए भारत एक मॉक ड्रिल आयोजित करने की तैयारियां कर रहा है। इस मॉक ड्रिल में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है। जबकि कई अन्य देशों में विशेष रूप से चीन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के देश मे फैलने से रोकने के लिये सभी राज्य अलर्ट हो गए हैं। मंगलवार को कोरोना के दृष्टिगत उत्तराखंड में स्वास्थ्य इकाइयों में आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सीलेंडर, आइसोलेशन बेड, एम्बुलेंस, कोविड टेस्टिंग लैब, दवाईयों की उपलब्धता आदि की तैयारियां मॉकड्रिल में परखी गई।