हज़ारीबाग़: कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी
सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल संसाधन,ऑक्सीजन सप्लाई,बेड, पीपीई किट, कोविड जांच किट व अन्य आवश्यक संसाधनों की जांच की गई
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं और तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज मगंलवार को हजारीबाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का मॉक ड्रिल किया गया। राज्य सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोरोना से संबंधित किसी भी घटना से निपटने के लिए और तत्परता सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पताल तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। यह अभ्यास स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता,आइसोलेशन बेड की क्षमता,ऑक्सीजन-समर्थित बेड, आईसीयू बेड, पीपीई किट, आरटीपीसीआर टेस्ट,वेंटिलेटर-समर्थित बेड, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों की अधिकतम उपलब्धता जैसे मापदंडों का जायजा लिया गया। इस दौरान आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता की भी जानकारी ली गई।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस बाबत कई निर्देश पूर्व में भी दिए है।