Saturday, November 23, 2024

चतरा में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी आगजनी की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार

चतरा में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी आगजनी की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार

सुजेक सिन्हा 

 

 

चतरा / सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर जलाने की घटना में शामिल एक नक्सली को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि गत 12 दिसम्बर की रात्रि में बरेनी-कोलकोले निर्मानधीन सड़क के किनारे करमाही जंगल के पास खडी़ दो जेसीबी वाहन को भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों द्वारा जलाकर छतिग्रस्त कर दिया गया था और धमकी दिया गया था कि बिना लेवी दिये सड़क पर काम नहीं करना है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-390/22 दिनांक-13.12.2022 धारा-147/148/149/427/435/387/506 भा0द0वि0 10/13 यूएपी ऐक्ट एवं 17 सि0एल0 ए0 ऐक्ट के अंतर्गत कुल 35 नामजद अभियुक्तों पर कांड दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं छापामारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा लगातार कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर कांड में गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया। इसी क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नंदकिशोर लोहरा पिता रामचंद्र लोहरा ग्राम कोटारी, थाना लावालौंग, जिला चतरा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही उनके पास से एक रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच फोन जब्त किया गया। छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, लावालौंग थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ व सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!