चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
,5.75 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में मची हड़कंप
सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स
चतरा / गुप्त सूचना के आधार पर लगातार चतरा पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता। लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मची है। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को दिनांक 28 दिसम्बर को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिद्धौर चतरा मुख्य सड़क से दो व्यक्ति सफेद रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध ब्राउन शुगर खरीद कर गिद्धौर से चतरा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चतरा धनंजय राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सदर व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। तथा छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बायपास मोड़ के पास जाकर गुप्त सूचना के अनुसार वाहन चेक किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को ब्राउन शुगर पुडिया के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र से एक और व्यक्ति को अवैध ब्राउन शुगर पुडिया के साथ गिरफ्तार किया। वही इन सभी को गिरफ्तार कर अन्य नेटवर्क के बारे में पूछताछ करने के बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में मोहम्मद अकबर उर्फ रोहित उम्र 22 वर्ष पिता मोहम्मद शमीम अख्तर सा0 शहादत चौक व दूसरा मोहम्मद शब्बीर उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय नसीम कुरैशी उर्फ कैला कुरेशी सा0 अंसार नगर दर्जी मोहल्ला, ये दोनों सदर थाना जिला चतरा के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा निलेश कुमार पिता लखन दांगी सा0 गिद्धौर थाना गिद्धौर जिला चतरा का रहने वाला है। इनके पास से बरामद सामानों में ब्राउन शुगर एक सफेद प्लास्टिक में जिसका वजन 5,33 ग्राम, दो सफेद रंग के कागज की पुड़िया में अवैध ब्राउन शुगर 0.42 ग्राम, रियल मी एवं एक टेक्नो का मोबाइल और एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-JH13E-3135 है। छापामारी दल में धनंजय राम पुलिस उपाधीक्षक चतरा, पुलिस अवर निरीक्षक कौशल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।