नए साल में हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हजारीबाग पुलिस को बेहद बड़ी सiफलता मिली है एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सीसीआर आरीफ इकराम के नेतृत्व में टीम ने 1 करोड़ से अधिक रुपए के अफीम को बरामद किया है । इसके साथ 13 लाख रुपए से अधिक नगद की भी बरामदगी हुई है । एक सप्ताह के भीतर पुलिस की अफीम के मामले में यह तीसरी सफलता बताई जा रही है । पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई जिसमें 19 किलो 400 ग्राम अफीम 13लाख कैश बरामत हुआ है ।
उन्होंने बताया की इसका संबंध चतरा हजारीबाग के वैसे नसे के सौदागर से जो इसका सप्लाई दिल्ली हरियाणा पंजाब में सप्लाई करते है अभी इस पे गहराई से जांच चल रही है । उन्होंने बताया कि जिनके घर से अफीम और पैसा बरामद हुआ है उनका नाम कामेश्वर सा है तथा हमने उनकी वाइफ रुकमी देवी को इस कांड में गिरफ्तार किया है वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह भी अपील की कि लोग इन सभी चीजों की खेती से बचें तथा पारंपरिक खेती की ओर जाएं!