प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर 30 जनवरी को आएगी छड़वा डैम
हज़ारीबाग
प्रकृति के गोद मे बसा कंचनपुर छड़वा डैम स्थित माँ काली का भव्य मंदिर बन कर तैयार है।22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।30 जनवरी को छूम छूम छना न न बाजे मैय्या पाँव पैंजनिया भजन प्रस्तुत करने वाली मशहूर भजन गायिका शहनवाज अख्तर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देगी। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचेंगे,काशी विश्वनाथ का माँ गँगा आरती,अयोध्या,वृंदावन,मथुरा,तारा पीठ,काली घाट कोलकाता,कामरूप कामाख्या असम,विध्न्याचाल,भद्रकाली,छिन्नमस्तिका मंदिर से महापंडितों का आगमन होगा।वहीं जनवरी 22 को कलश यात्रा,संध्या महाआरती पुष्पांजलि,जनवरी 23 को वेद पाठ श्री गणेश गौरी पंचांग पूजन आचार्य ब्राह्मण वरण यज्ञ मंडप प्रवेश देवी पूजन जलाधिवाश श्री चंडी पाठ आरंभ महाआरती पुष्पांजलि रात्रि में कथा प्रवचन (प्रत्येक दिन),जनवरी 24 अरनी मंथन द्वारा अग्नि प्रवेश अन्नाधिवाश,जनवरी 25 फलाधिवाश, जनवरी 26 को घृताधिवाश (घी),जनवरी 27 को नगर भ्रमण रथ शोभा यात्रा एवं रात्रि में सैय्याधिवास,जनवरी 28 को महाकाली माता जी का प्राण प्रतिष्ठा पूजन,जनवरी 29 को वेदी पूजन,जनवरी 30 को सामूहिक हवन,महायज्ञ पूर्णाहुति, गौदान,सैय्या दान, अवभृथ स्थान,अमृताभिषेक, महायज्ञ विषर्जन, कन्या ब्राह्मण भोजन,महा भंडारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ समिति ने प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के लिए स्नेह हिल भक्त जनों से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाए।कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को मंत्रणा की गई।जिसमें अनिल मिश्रा,रौशन कुमार,अरुण कुशवाहा (अध्यक्ष),बुधन महतो,पप्पू महतो,उमेश गुप्ता, विनय कुमार,मनोरंजन कुमार,भोला राणा,राकेश कुमार,परमेश्वर मेहता,रघु साव,आकाश राणा,मनोज यादव सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।