Saturday, September 21, 2024

भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन में हज़ारीबाग की बेटी मुस्कान का चयन

भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन में हज़ारीबाग की बेटी मुस्कान का चयन

हजारीबाग

हज़ारीबाग की बेटी मुस्कान कुमारी सिन्हा का चयन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन में हुआ है | यह आयोजन 8 जनवरी को मध्य प्रदेश, इंदौर में होने वाला है जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को 7 जनवरी तक वहाँ पहुँच जाना है | इस आयोजन मैं पूरे भारतवर्ष से 49 प्रतिभागियों का चयन हुआ है जिसमें से झारखंड राज्य से 2 प्रतिभागी चयनित हुए हैं जिनमें मुस्कान का नाम है | इस आयोजन के चीफ गेस्ट गुयाना के राष्ट्रपति ईरफान अली हैं और यह आयोजन हर 2 सालों में एक बार होता है और यहाँ से सर्वश्रेष्ठ वक्ता का चयन G 20 समिट के लिए होना है | यह एक बहुत बड़ा आयोजन है जिसमे कुल मिलाकर 3000 इन. आर.आई सम्मिलित होंगें | बता दें कि मुस्कान इसके पहले भी 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर पार्लियामेंट में स्पीच देख कर आई हैं और साथ हीं साथ नवंबर माह में ही झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित छात्र संसद में उन्होंने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया है | प्रथम उपविजेता स्थान प्राप्त करने पर उनको भगवान बिरसा की मूर्ति , मोमेंटो और नगद राशि दे कर भी सम्मानित किया गया है | मुस्कान ने पूरे झारखंड राज्य का नाम गौरवान्वित किया है | इस सफ़लता का पूरा श्रेय मुस्कान माँ भगवती और अपने पिता संजय कुमार सिन्हा और माता पूनम सिन्हा को देती हैं | समय काफी कम है और मुस्कान को इंदौर पहुँचने में कठिनाई हो रही है | इसी समय की निकटता के कारण मुस्कान असमंजस में है कि उनका जाना सम्भव है या नहीं लेकिन वो अपने तरफ़ से पूरी कोशिश में लगी हैं की उनका इंदौर जाना सम्भव हो पाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!