झारखंड में लगातार बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले, दो लोग बने फिर इसका शिकार…..
बढ़ते साइबर क्राइम में लोगों को कभी कभी जीवन भर की कमाई कुछ ही क्षणों में गवां बैठते हैं। झारखंड में साइबर क्राइम के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन बदमाश नए नए अंदाज में ठगी को अंजाम दे रहे है। यह मामला जमशेदपुर का है, यहां बदमाशों ने दो अलग अलग लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.एक मामले में बदमाशों ने जॉब का झासा देकर 1.14 लाख रुपए की ठगी कर ली वहीं दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर पीड़ित के खाते से ₹2 लाख 24 हजार 496 रुपए की निकासी कर ली। पीड़ितों ने ठगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
क्या है मामला
जॉब का झासा देकर की ठगी
पहला मामला जमशेदपुर के सोनारी अंकुर अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट के सोगय शिखर अपनी पत्नी के लिए जॉब चाहते थे, बीते 17 दिसंबर को उनकी पत्नी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपको वाईएनजी मीडिया कंपनी में जॉब मिल जायेगा, 1. 47 लाख रुपए वेतन मिलेगा। बदमाशों ने वेतन के लिए अकाउंट के डिटेल्स मांगे। अकाउंट डिटेल्स मिल जाने के बाद ठगों ने भरोसा दिलाने के लिए खाते में दो हजार रुपए भेजे। फिर ठगों ने कहा कि 85 हजार 900 रुपए भुगतान करने पर जॉब मिल जाएगा। सोगय ने राशि ट्रांसफर कर दिए। फिर ठगों ने 20 दिसंबर को सोगय के खाते से क्रिप्टो शेयर मार्केट में ₹29 हजार की खरीदारी भी की. सोगय शिखर ने ठगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर ठगी
मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का है. अनिल कुमार दास से क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर साइबर ठगों ने उनके खाते से दो बार में ₹2 लाख 24 हजार 496 रुपए की निकासी कर ली। उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। इसमें क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट के लिए केवाईसी अपडेट की आवश्यकता बता कर उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज व लिंक भेजा गया। लिंक क्लिक करते ही मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप अपलोड हो गया। फिर डेबिट कार्ड का नंबर मोबाइल धारक ने मांगा। नंबर देते हैं कुछ देर के बाद उनके खाते से ₹24,500 एवं ₹1,99,996 रुपए की निकासी का मैसेज आया। जिस के बाद उन्होंने बिष्टुपुर साइबर थाना में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।