चतरा के अनगडा़ जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख भाग निकले नक्सली
सुजेक सिन्हा
चतरा / जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर सीमा से सटे अनगड़ा-बनवार जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठा कर भाग निकलें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद नक्सली दस्ते की शिनाख्त और नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षाबलों व अधिकारियों ने जंगल की घेराबंदी कर सघन छापामारी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक एसपी राकेश रंजन कर रहे हैं। इस अभियान में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल हैं। वहीं नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों को सफलता मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।
अपडेट न्यूज
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दैनिक उपयोग का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह मुठभेड़ प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर आक्रमण और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ के दस्ते के साथ हुआ है। इस दौरान एक वॉकी टॉकी और वायर, आर्मी पैटरनल क्लॉथ, दो मोबाइल, दो सोलर प्लेट, खाना बनाने का बर्तन, 20 केजी चावल, सब्जी, कंबल सहित दैनिक उपयोग के कपड़े, नक्सलियों का पिट्ठू बैग व अन्य सामान बरामद हुआ। मौके पर सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थें।