शीतलहर को देखते हुवे राज्य के सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक 14 जनवरी तक छुट्टी
शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर करेंगे। मालूम हो कि प्रदेश में वर्ग 1 से लेकर 5 तक की कक्षाओं को राज्य सरकार ने कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण स्थगित कर दिया था।
ठंड के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद है। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बताया कि सभी संबंधित अधिकार पदाधिकारियों से इस संबंध में राय विचार कर आगे निर्णय लिया जाएगा। कोयलांचल सहित संताल पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है।तेज हवा चलने के कारण पारा काफी प नीचे गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। ठंड से बचने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं होगा। वे मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।