हजारीबाग के मोहित ने मुंबई में मचाया धमाल, जीता कांस्य पदक
इंडियन हिप हॉप डांस चैंपियनशिप- 2023 में प्राप्त किया तीसरा स्थान, जीता कांस्य पदक
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। जी हां, प्रतिभा पैरों से नहीं चलती वो पंखों से उड़ान भरती है। सभी के अंदर अनंत प्रतिभा शक्ति अंतर्निहित है बस जरूरत है उसे पहचान कर निखारने की ।
अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानकर उपरोक्त वाक्यों को सार्थक सिद्ध करते हुए हजारीबाग के मोहित कुमार ने अपने विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर महानगरी मुंबई में धमाल मचाया है। मोहित ने मुम्बई में आयोजित इंडियन हिप हॉप डांस चैंपियनशिप- 2023 में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। मोहित फिलहाल विवेकानंद स्कूल में बारवीं कक्षा के छात्र हैं ।
बचपन से ही मोहित का डांस के क्षेत्र में रुचि था। इनके घर में ही राहुल डांस अकेडमी होने की वजह से डांस के प्रति विशेष रुचि जागृत हुई और अतिरिक्त समय तक निरंतर अभ्यास और मेहनत के बदौलत कम समय में ही डांस के कई गुर सीख लिए। मोहित के टीम में हजारीबाग के दो और प्रतिभावान डांसर थे जिसमें केंद्रीय विद्यालय, मेरू के आयुष सिन्हा और संत स्टेफेन स्कूल की साक्षी कुमारी शामिल रही। इनके टीम का नाम आरडीए रॉकर्स क्रू है। मोहित और उनके टीम के सदस्यों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने डांस गुरु राहुल कुमार और माता- पिता एवं समर्थन करने वाले सभी शुभचिंतकों को दिया है ।
मोहित के इस उपलब्धि पर पुरा हजारीबाग गर्व महसूस कर रहा है। मोहित की मां ज्योत्सना देवी सदर विधायक मनीष जायसवाल के जेएसएलपीएस विधायक प्रतिनिधि हैं और उनके पिता सेवानिवृत्त आर्मी मैन हैं ।
✍ रंजन चौधरी,
मीडिया प्रतिनिधि, सदर विधायक, हजारीबाग ।