Monday, September 23, 2024

बड़ी खबर : चौपारण पत्रकार के घर हमला के दोषियों को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

चौपारण पत्रकार के घर हमला के दोषियों को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

29 दिसम्बर 2022 को चौपारण थाना अन्तर्गत चौपारण बाजार स्थित शशि शेखर ( दैनिक जागरण पत्रकार) के बंद मोबाईल दुकान पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 410/22 दिनांक- 30/12/2022 धारा 147/148/148/456/307/427/506/120 ( बी ) भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी 0 एल 0 ए 0 एक्ट अंकित किया गया । घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तो को बिहार पटना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है, शीघ्र ही इस कांड मे संलिप्त अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जायेगी। इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तो की विवरणी इस प्रकार है : गिरफ्तारी 10 RMB Will CBD 1. भोला कुमार उम्र 19 वर्ष पिता- विजय राय सा0- रामजीचक दीघा नहर थाना- दीघा , जिला – पटना ( बिहार ) 2. सोनू कुमार उम्र वर्ष पिता सुरेश पंडित सा0- दीघा एक्स 0 टी 0 टी 0 आई 0 थाना- दीघा , जिला पटना ( बिहार ) 3. सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष पिता- राजकिशोर राय सा0- रामजीचक दीघाबाटा थाना- दीघा , जिला- पटना ( बिहार ) सभी को केंद्रीय कारा हज़ारीबाग़ भेज जा रहा है। घटना के उद्भेदन से लोगों का प्रशासन पर भरोसा बढ़ा है और लोगों ने इसके लिये एसपी मनोज रत्न चौथे, डीएसपी नाजिर अख्तर व थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!