Sunday, November 24, 2024

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो महीनों में 150 लोगो का ठगा

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो महीनों में 150 लोगो का ठगा

रांची: रांची पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि साइबर ठगी से सम्बंधित एक बड़ा रैकेट ( ग्रुप ) रावी में होकर बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल गया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ाई चौक एवं चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिकापूरी से कुल तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के दौरान उक्त सीना अपराधकर्मियों के द्वारा बनाया गया की 02 माह पूर्व प्रदेश से आये 02 व्यक्तियों ने इन्हें साइबर ठगी करने से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया था । उनके पास से साइबर करने से सम्बंधित निम्नलिखित प्रदेशों को जन किया गया । विगत दो महीनों में इनलोगों ने करीब 150 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है जिसमे से फिलहाल विभिन्न राज्यों के 13 लोगों से संपर्क हो पाया है जिसमे करीब 02 लाख रुपये की ठगी की बात फ़िलहाल प्रकाश में आई है । अपराध करने का तरीका : उक्त अपराध कर्मी एवं इनका ग्रुप रांची मियी लगभग 13 महीने से सक्रिय होकर साइबर उगी की घटना को अंजाम दे रहे थे | उक्त ग्रुप का एक व्यक्ति रावी में सक्रिय ग्रुप की विभिन्न अनलाइन शॉपिंग वेबसाईट ( ( Amazon , Sudhi Ayurveda , Meesho Naaptol इत्यादि के ग्राहकों का नाम – पता मोबाईल नंबर एवं अन्य विवरण उपलब्ध कराता था जो देश के विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं । उसके बाद उक्त पकड़े गए तीनों अपराधकर्मी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के ग्राहक के नाम से फर्जी लकी ड्रा कूपन एवं पम्पलेट उपवाते थे जिसमे पम्प्लेट में एक QR code होता था जिसे मोबाईल से स्कैन करने पर Congratulations You Own Rs . 8.40,000 / – का मैसेज मोबाईल के स्क्रीन पर दिखाई देता है साथ ही की कूपन कोच करने पर भी Congratulations you won Rs . 8,40,000 / – Redemption Code PTOOSSH लिखा हुआ दीखता है जब ग्राहक अपने इनाम की राशी को पाने के लिए पम्पलेट में दिए गए मोबाईल नंबर अपना whatsapp नंबर पर संपर्क करते थे तो ये उससे GST , सर्वस टैक्स , रजिस्ट्रेशन चार्ज एवं अन्य तरह से झांसा देकर अलग – अलग फर्जी बैंक खातों में पैसा मंगवाते थे तथा पैसे की निकास ATM से करते थे | जन प्रदेशों की सूची : सदर थाना अंतर्गत बड़गाई चौक से 1. एक काला रंग का कूटकार्टन ) कार JK Excel Bond Superwhite Bond paper अंकित है के अन्दर रखा हुआ देश के अलग – अलग राज्यों के अलग – अलग पतों का भिन्न – भिन्न व्यक्तियों के नाम से उजला रंग के लिफाफा में रखा हुआ 484 पिस लकी हा कूपन 2. करन कुमार के पास से एक Redmi का मोबाईल फोन जिसका IMEI 868384056886731 , 3 करन कुमार के पास से एक Redmi का मोबाईल फोन IMEI 867332056996662 , 4. चन्दन कुमार के पास से एक Oppo कंपनी का मोबाईल फोन 864991054187375 करन कुमार के पास Airtel का SIM- 8961724290 एवं SIM 89617139486 . करन कुमार के पास से एक कॉपी जिसपर Gyan Supreme लिखा हुआ जिसके अन्दर भिन्न – भिन्न मोबाईल नंबर IME एवं नाम – पता लिखा हुआ , 7. एक पल्सर मोटरसाइकिल Reg . No.- JH1EP8401 अक्ति 8. Canarm Bank का 1.5 लाख रुपये का दो पावती रशीद 9. करन कुमार के पास से Caura Bank का दो ATM , Bank of India का एक ATM , Jana Small Finance Bank का एक ATM . India Post Payment Bank का एक ATM RC एक . DI , एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड तथा एक चोटर आईडी कार्ड 2. या थाना अंतर्गत द्वारिकापुरी से एक पिला रंग का Samsung कंपनी का कीपैड मोबाईल जिसका IMEI- 35056194224636101 , 2. एक काला रंग Saunsung कीपैड मोबाईल जिसका IMEI 356470614138314 जिसमे SIM 9088970610 लगा हुआ . 3. एक मफेद रंग का SAmsung कंपनी का कीपेड मोबाईल जिसका IMEI- 357895797682599 , 4 एक गोल्डन रंग का Samsung काडा IME1- 358991226798104 , 5. एक काला रंग liel कंपनी का पेड मोबाईल जिसका IMEL 3513723425444086. एक काला रंग का Nokia का IMEI 354484001286583 , 7. सुदामा कुमार के पास से एक Oppo कंपनी का मोबाईल जिसका IMEI 860239061911411 , 8 एक Redmi कंपनी का मोबाईल जिसका IMEL 860025059518034 , 9 , एक कॉपी जिसके ऊपर Schoolmate लिखा हुआ , 10 एक कॉपी जिसके ऊपर Reliance लिखा हुआ 11. एक कॉपी जिसके ऊपर Gyan लिखा हुआ 12. एक कॉपी जिसके ऊपर Gyan लिखा हुआ 13. एक कॉपी जिसके ऊपर Classmate लिखा हुआ , 14. एक पंजाब नेशनल बैंक का प्लेटिनम कार्ड 5089790000753383 15. सुदामा कुमार का आधार कार्ड 414081405814 , 16. सुदामा कुमार DL JH1720120006770 ( कुल 12 मोबाईल , 484 लिफाफे में रखा NaaptoLoom का फर्जी पम्पलेट एवं लकी ड्रा कूपन भिन्न – भिन्न राज्यों का ATM – 06 [ कार्ड एवं 06 कॉपी जिसमे साइबर ठगी के हिसाब – किताब लिखा हुआ है एवं अन्य सामान ) गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची 1. करन कुमार , उम्र 26 वर्ष , पिता अशोक प्रसाद चौरसिया , स्थायी पता ग्रामदुमरांव थाना अथावा जिला नालंदा ( बिहार ) वर्तमान पता द्वारिकापुरी रोड नंबर 110. चुटिया , थाना- चुटिया , जिला – रांची 2. चन्दन कुमार , उम्र 25 वर्ष , पिता सीताराम चौरसिया , स्थायी पता- ग्राम राजौरा , खाना बरबीघा , जिला- शेखपुरा , वर्तमान पता कृष्णा पूरी रोड नबर 10 , राहुल कुमार सिन्हा के मकान में किरायेदार बुटिया थाना बुटिया , जिला – रांची 3. सुदामा कुमार – 31 वर्ष , पिता मणि चौरसिया , ग्राम करमाटाड पोस्ट कर पाना कौआकोल बिला नवादा ( बिहार ) छापामारी दल के सदस्यों का नाम 1. श्री प्रभास नरवार पुलिस उपाधीक्षक सदर – रांची 2. सुश्री यशोधरा पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल रांची 3. श्याम किशोर महतो पु.नि सह पाना प्रभारी सदर रांची 4. संतोष सदर थाना रांची 5. लालजी पु . अ.नि. सदर थाना रांची 6. विकास कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!