Saturday, September 21, 2024

एलएनटी कंपनी से लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस का संचालक भी धराया

एलएनटी कंपनी से लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस का संचालक भी धराया

 

एक करोड़ की मांगी थी लेवी, 9 मोबाइल 525 पोस्टर व लैपटॉप जब्त

 

प्रशासन को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब चतरा और हजारीबाग जिले के कोयलांचल इलाके में दहशत फैलाकर लेवी वसूली के प्रयास में जुटे प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया। पुलिस ने इस बार संगठन के आर्थिक स्रोत पर करारा प्रहार किया है। कोल परियोजनाओं के व्यवसाईयों और ठेकेदारों को डरा- धमकाकर लेवी और रंगदारी वसूलने वाले तीन नक्सलियों और लेवी वसूली सहित पोस्टर बाजी में उनका सहयोग करने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक सह नक्सली समर्थक को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार नक्सलियों ने कुछ दिन पूर्व हजारीबाग में संचालित एलएनटी कंपनी से फोन पर एक करोड़ की लेवी की मांग कर सनसनी फैला दी थी। लेवी नहीं देने पर कंपनी के अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा इन उग्रवादियों के द्वारा चतरा के टंडवा, सिमरिया और हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया गया था। जिसके बाद एसपी राकेश रंजन द्वारा सिमरिया और टंडवा एसडीपीओ के संयुक्त नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। सिमरिया और टंडवा थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए संगठन का पोस्टर चिपकाते उग्रवादियों को रंगे हाथ पकड़ा है। साथ ही पोस्टर चिपकाने में प्रयुक्त नक्सलियों का दो मोटरसाइकिल, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 9 मोबाइल फोन, टीएसपीसी का 525 पोस्टर और पोस्टर डिजाइन करने में प्रयुक्त प्रिंटिंग प्रेस का लैपटॉप बरामद किया है। नक्सलियों का पोस्टर डिजाइन और प्रिंट करने वाले प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस ने राज्य को नक्सल मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। जिस से घबराए नक्सली लगातार इलाके में फिर से अपना वर्चस्व स्थापित करने को लेकर नित नए प्रयासों को अंजाम देने में जुटे हैं। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए डीजीपी के निर्देश पर नक्सलियों के विरूद्ध चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के दौरान प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के आर्थिक स्रोत को मजबूत करने में जुटे तीन नक्सली और एक उनके समर्थक को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी उग्रवादी संतोष राम सिमरिया, शिव शंकर भारती टंडवा, नंदलाल भारती सिमरिया और मोहम्मद नोमान बदर राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने आम लोगों से अवैध या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की है। कहा है कि गैरकानूनी कृतियों में संलिप्तता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!