Sunday, September 22, 2024

बरही में विवाहिता की मौत पर बवाल, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बरही में विवाहिता की मौत पर बवाल, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
राजदेव गुप्ता
द जोहार टाइम्स

बरही (हजारीबाग):-बरही थाना अंतर्गत गड़लाही में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों के ऊपर बेरहमी से मारपीट कर फांँसी लगाकर जान से मारने का मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है। इस संबंध में मृतका के पिता मदहली मियां ग्राम कमलवार चौपारण ने बरही थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि मैं अपनी पुत्री नुसरत परवीन की शादी वर्ष 2020 में मोहम्मद मनाज़िर पिता स्वर्गीय अजीम मियां ग्राम गड़लाही थाना बरही जिला हजारीबाग के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया था। शादी के महज 2 माह के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने मेरी बेटी के साथ मारपीट एवं दो लाख रुपये नकद की मांग किया करता था। आवेदन में आगे उन्होंने बताया कि इस संबंध में हम लोगों के द्वारा मौखिक पंचायत कर समझाने का प्रयास किया गया। दिनांक 16 जनवरी 2023 को रात्रि 12:10 बजे मेरे मोबाइल पर मेरा दामाद यानी मृतिका के पति मोहम्मद मनाज़िर फोन कर बोला कि आपकी बेटी नुसरत परवीन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद हम लोग आनन-फानन में अपने घर के सदस्यों के साथ रात्रि 3:30 बजे अपनी बेटी नुसरत परवीन के ससुराल गड़लाही पहुंचा तो हम लोगों ने देखा कि घर में ताला लगा है। तभी गांव वालों ने बताया कि नुसरत परवीन को अनुमंडलीय अस्पताल बरही ले जाया गया है। हम लोग तुरंत वहां से बरही अनुमंडल अस्पताल पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी का शव एक एंबुलेंस में रखा है। हम लोग जब अपनी बेटी के शव को देखा तो गले के पास काला निशान था और शरीर में भी मारपीट जैसा निशान था। उन्होंने आगे आवेदन में बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास एवं आशा है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जुबैदा खातून पति स्वर्गीय अजीम मियां मृतिका के सास, मोहम्मद मुनाजिर मृतिका के पति, मोहम्मद मुजाहिद मृतका के देवर, अयुम मियां मृतिका के चाचा ससुर, कुलसुम खातून मृतिका के चाची सास, मोहम्मद मुख्तार पिता तजल्ली मियां, रसीदा खातून पति कलीम मियां एवं जुबेदा खातून पति ताज मोहम्मद सभी गड़लाही निवासी ने मेरी बेटी को जान से मार दिया। वही संबंध में बरही थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका नुसरत प्रवीण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस घटना से मृतिका के मायके वालों का रो – रो कर बुरा हाल है। मृतिका के भाई एवं पिता ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मुझे न्याय दिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!