सियरकोणी के बाबा बर्फानी घाटी में कन्टेनर में लगी आग, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
चौपारण जीटी रोड स्तिथ सियरकोणी के बाबा बर्फानी घाटी के समीप फॉर्च्यून लदा कन्टेनर में अचानक आग लग गई जिससे कन्टेनर धूं धूं कर जलने लगा। रोड को वन वे कर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कन्टेनर अम्बाला से फॉर्च्यून लाद कर कोलकत्ता जा रही थी। खबर विस्तार से
बिहार से झारखंड आ रही कंटेनर वाहन में मंगलवार को देर शाम सात बजे सियरकोनी घाटी के सांझा के समीप अचानक लग गई। कंटेनर में लगे भयंकर आग के लपटों के कारण जीटी रोड में अफरा तफरी मच गया। कंटेनर वाहन संख्या एचआर65ए/2573 में लगे आग को आसपास के लोग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन साधन के अभाव में कंटेनर जलकर राख हो गया। बताया गया कि घाटी में अधिक चढ़ाव के कारण गर्मी के दिनों में ट्रकों में आग लगने की घटना होती है। लेकिन ठंडे और कुहासे के बाद भी कंटेनर वाहन में आग लगा और 20 मिनट में ही आग की लपटें भयानक हो गई। जांच के बाद ही बताया जा सकता की कंटेनर में क्या लदा था। विस्फोटक पदार्थ के कारण ही इतना भयंकर आग लग सकती है। कंटेनर वाहन में लगाने की मामला का पुलिस जांच कर रही है।