एक बाइक व दो साइकिल में भिड़ंत, 4 स्कूली बच्चे घायल
बरही (हजारीबाग) : बरही के करियातपुर नीचे बाजार के पास जीटी रोड़ पर बुधवार को एक बाइक व दो साइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। जिसमें साइकिल से उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, करियातपुर पढ़ने के लिए जा रहे, चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। घायलों में करियातपुर के याकूब खान का 18 वर्षीय पुत्र शमशेर खान, नरेश रविदास का 18 वर्षीय पुत्र टिंकू रविदास, चलंगा ग्राम निवासी वेदनाथ यादव का 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व मरहूम खान का 18 वर्षीय पुत्र फरमान खान हैं। सभी का प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। इधर घायलों को देखने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव बरही अस्पताल पहुंचे, वहीं उन्होंने सभी को सदर अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। बताया जाता है कि बाइक की पहिये में एक रस्सी फंस जाने के बाद बाइक संतुलन खोते हुए स्कूली बच्चों के दोनों साइकिल को चपेट में ले लिया। जिसमें साइकिल पर सवार चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। साइकिल के साथ साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।