राशन कार्डधारियों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए चावल दिवस का होगा आयोजन
उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बीडीओ, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दिए निर्देश
महीने की 15, 16, 25 और 26 तारीख को चावल दिवस का आयोजन करने का निर्देश
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें – उपायुक्त
रांची जिला में जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर चावल दिवस का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र, रांची और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है।
महीने की 15, 16, 25 और 26 तारीख को चावल दिवस
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रत्येक महीने की 15, 16, 25 और 26 तारीख को चावल दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त द्वारा लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश
जागरूकता के अभाव में कई ऐसे लाभुक हैं जो कि समय बीत जाने के बाद खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री जन वितरण प्रणाली दुकान से प्राप्त नहीं कर पाते हैं, ऐसे लाभुकों को जन वितरण प्रणाली दुकानों से ससमय खाद्यान्न प्राप्त हो इसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लाभुकों को चावल दिवस के संबंध में जानकारी देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है।