सरस्वती पूजा को लेकर बरकट्ठा में शांति समिति की बैठक
सरकारी गाइड लाइन के तहत मनायें त्योहार — थाना प्रभारी विक्रम कुमार
ईश्वर यादव
बरकट्ठा:- विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बरकट्ठा थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी विक्रम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। संचालन पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी उपस्थित थे। विदित हो कि क्षेत्र भर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जाती है।वहीं उपस्थित लोगों ने पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अपना अपना मंतव्य दिया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने तमाम पूजा समिति से अपील करते हुए कहा कि पूजा में मदिरापान से दूर रहें,पूजा में अश्लील गानों पर रोक लगाएं व धार्मिक गाने बजायें ताकि भक्तिमय वातावरण का संचार हो।कहा कि इस दिन गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा दोनों है अतः दोनों पर्व का महत्व को समझें तथा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा निर्देश प्राप्त है कि पूजा में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं होगा तथा सूर्यास्त के पहले सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करना अनिवार्य होगा ।बैठक में समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी,बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद,जिप सदस्य कुमकुम देवी,जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी सीके पाण्डेय, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो, दिनेश प्रसाद, जीवन यादव, छोटेलाल मेहता,मोईम अंसारी, जीवन यादव, मुखिया प्रतिनिधि सरयु प्रसाद, समाजसेवी दर्शन सोनी, महावीर यादव, मुकेश यादव, राजकुमार चौधरी समेत आदि लोग उपस्थित थे।
———-