मारा गया पीएलएफआई के एरिया कमांडर, लेवि वसूलने के साथ बड़ी वारदात की थी तैयारी
सोमवार रात रांची पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल शर्मा उर्फ विशाल साहू को एनकाउंटर मे मार गिराया है. विशाल का दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ठाकुर गांव इलाके में भ्रमणशील था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तब उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में विशाल मारा गया.
पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साहु अपने दस्ते के साथ ठाकुरगांव इलाके में एक व्यवसायी से लेवी वसूलने सोमवार की रात पहुंचा था. एसएसपी किशोर कौशल को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम में ठाकुरगांव, बुढ़मू थाना की पुलिस, क्यूआरटी और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे. मुड़ला टोली में पहले से मौजूद पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस की टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से गोली चलायी गयी.
दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. इसी क्रम में पुलिस की गोली से एरिया कमांडर विशाल मौके पर ही ढेर हो गया. पुलिस को भारी पड़ता देख विशाल के दस्ते में शामिल उग्रवादी जंगल के रास्ते भाग निकले.पुलिस ने एरिया कमांडर का शव अपने कब्जे में लिया. रात में एसएसपी के अलावा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अफसर मौके पर पहुच मुठभेड़ का जायजा लेते रहे