नियोजन नीति को जल्द लागू करने को लेकर छात्र संगठनों का महाजुटान 1 फरवरी को, जयराम महतो होंगे मुख्यातिथि….
झारखण्ड सरकार द्वारा नियोजन नीति के उदासीन रवैया के खिलाफ राज्य के तमाम छात्र नेताओं के द्वारा आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गयी।
छात्र नेताओं ने नियोजन नीति बनाने में हुई वादाखिलाफी को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। छात्रों ने अपनी घोर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिते 21 दिसंबर 2022 को हुए ऐतिहासिक विधानसभा घेराव में सरकार के तमाम प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह घोषणा किया गया था कि राज्य में एक महीना के अंदर ही यानी 26 जनवरी तक नई नियोजन नीति को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक करीब डेढ़ महीने का समय गुजर जाने के बाद भी अब तक राज्य सरकार के द्वारा नियोजन नीति को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे राज्य के सभी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। हम सभी छात्रों का भविष्य अधर में अटक गया है। इस दौरान क्रांतिकारी छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए घोषणा किया कि आगामी 01फरवरी 2023 (बुधवार) को गांधी मैदान हजारीबाग में नियोजन नीति महाजुटान का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। वर्तमान सरकार द्वारा अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कराने को लेकर पूरे राज्य भर के लाखों छात्र-छात्राएं व शिक्षक एवं अभिभावकगण खतियान आधारित नियोजन नीति मांग को लेकर 01 फरवरी 2023 (बुधवार) को गांधी मैदान,हजारीबाग में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे। वहीं आयोजक झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस छात्र महाजुटान के मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो रहेंगे। मौके पर संजय महतो, अनुज कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित कई छात्र मौजूद थे।