श्रीराम संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय बसंत महोत्सव भव्य गजरा अर्पण के साथ संपन्न
आज बिरज में होली रे रसिया …. पर झुमे श्रद्धालु
झुमरी तिलैया – झुमरीतिलैया के खुदरापट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय बसंत महोत्सव सह मंडल का 31वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को भव्य गजरा एवं अबीर गुलाल की होली के साथ संपन्न हुआ। और इसके साथ ही बसंत ऋतु का आगमन को लेकर आज बिरज में होली रे रसिया …. होली खेले रघुवीरा …. तेरे दरबार में अर्जी मंजुर हो जायेगी …. बाबा थाम ले तुआके मेरे पतवार को …. सिया निकले अवधा की ओर … जमुना तट पर श्याम खेले होली … जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉण् नीरा यादव दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ0 नीरा यादव ने कहा कि मंडल का 31वां वार्षिकोत्सव व बसंत महोत्सव में शामिल होकर सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है। मां सरस्वती विद्या एवं ज्ञान की देवी है। यही कामना है कि चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैले और अज्ञानता का अंधकार दूर हो। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां संगीत और विद्या समन्वय एक साथ होता है वहीं घंटों श्रद्धालुओं को तनाव से मुक्ति मिलती है। सत्यनारायण मंदिर का पुराना इतिहास रहा है। यहां धार्मिक आस्था से लोग जुड़ते रहे हैं।पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि भक्ति कार्यक्रम से सुख, शांति व अमनचैन आती है। देश की संस्कृति को समाज में विकसित करने में धार्मिक आयोजन सराहनीय कार्य है। श्रीराम मंडल के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। धनबाद के गायक दीपक अरोड़ा ने ले दाता का नाम अमृत बरसेगा… मुन्ना भदानी ने हे स्वर की देवी मां वीणा व मधुरता….. नवीन सिन्हा ने देती है सबको मैया… राकेश कपसिमे ने हे हंस वाहिनी…. भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंडल के सचिव अरविन्द चौधरी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और कहा कि श्री राम संकीर्तन मंडल भक्ति का अलख जागने का कार्य कर रहा है और मंडल के द्वारा कॉवर पद यात्रा लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनती है।
इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य लक्ष्मण यादव काग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रभात राम के अलावा मंडल के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा, सचिव अरविन्द चौधरी राजेश कपसिमे विनोद चौरसिया, प्रेम नारायण मेहता सुजय सिंह, सुरेश गुप्ता शुभम कपसिमे बसंत गुप्ता, अमन कपसिमें, बबलू पांडेय , विशाल कपसिमें, मिलन चक्रवर्ती, पंकज पांडेय, विजय पांडेय, रवि कपिसमें , शीतल कपसिमे रघुवीर कपसिमे, विकास कुमार बसंत गुप्ता, सुनीति सेठ, रश्मी देवी कपसिमे बबीता कपसिमेंं , सरिता देवी, वीणा देवी, कुमकुम भदानी, मंजु देवी, मनोज साव, नवल किशोर पांडेय, राहुल सिंह, आन्नद सिंह , मनोज साव, गिरधारी सोमानी, विकास कुमार साव, समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ।