चतरा: हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लाखो लुटे, मची हड़कंप
जिले में हथियार के दम पर लाखों रुपए की दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चेतावनी
सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स
चतरा / चतरा जिला के प्रतापपुर व कुंदा में अपराधियों ने हथियार के दम पर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे जिले वासियों में डर के माहौल बनी गई है। जिले के प्रतापपुर मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपया निकालकर टेंपो से नवाडीह जा रहे हैं बीसी संचालक मुन्नी प्रजापति से थाना क्षेत्र के जोड़ी मुख्य मार्ग पर सुखनदिया के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने सिक्सर के बल पर 1 लाख 13 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। जिससे माना जा रहा है कि अपराधियों ने चतरा पुलिस को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे डाली है। इस संबंध में बीसी संचालक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर टेंपो से अपने घर नावाडीह जा रहा था, तभी सुखनदिया के समीप उजला रंग के अपाची से तीन अज्ञात लोग अचानक टैंपू को ओवरटेक करके रुकवा लिया इसके बाद अपराधियों ने सिक्सर का भय दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीनकर मोटरसाइकिल से भाग निकलें। भुक्तभोगी इसकी सूचना तुरंत पुलिस एवं बैंक को दिया। वहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस सक्रिय हो गई और भुक्तभोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। तथा पुलिस के द्वारा आसपास मुख्य सड़क के किनारे घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
जबकि दूसरी घटना जिले के ही कुंदा थाना क्षेत्र के सरजामातु गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जवाहिर यादव से अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर 40 हजार की लूट कर ली। भुक्तभोगी के अनुसार चार से पांच की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस होकर लुटेरों ने केंद्र में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के द्वारा बताया गया कि लूट की घटना को लेकर संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।