वन विभाग की कार्रवाई से बड़कागांव पुलिस की खुल रही पोल,अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ वन विभाग एक्टिव,पुलिस सुस्त
शनिवार मध्य रात्रि में बड़कागांव के सेहदा और मोइत्रा जंगल मे अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त
वन विभाग की सक्रियता से अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप
बड़कागांव – बड़कागांव में इन दिनों कोयला तस्करी चरम पर है। कोयला तस्करी को लेकर बड़कागांव पुलिस की भूमिका हमेशा संदिग्ध रही है। आरोप है कि पुलिस सांठगांठ से कोयला तस्करी चरम पर है। हालांकि पुलिस इससे इनकार करती है। पुलिस के दावों की पोल इन दिनों वन विभाग की सक्रियता ने खोल दी है। वन विभाग इन दिनों लगातार अवैध कोयला के खिलाफ अभियान चलाकर कोयला लदे वाहन और जंगलों में।तस्करी के लिए जमा कर रखे कोयले जब्त कर रही है। वन विभाग के एसीएफ ए के परमार इन दिनों लगातार अभियान चला कर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ चला रहे हैं। शनिवार मध्य रात्रि बड़कागांव के सेहदा और मोइत्रा जंगल मे दो ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया गया । इससे कोयला तस्करों में हड़कंप तो पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। वन विभाग की टीम में एसीएफ ए. के परमार के साथ अजय यादव,रामचंद्र प्रसाद,मनोरंजन, ओम प्रकाश,चंदन कुमार,भोला प्रसाद साहू व अन्य कर्मी शामिल थे।
इधर वन विभाग और खनन विभाग जितनी भी अवैध कोयला वाहन पकड़ रही है उससे पुलिस के दावों की पोल खोल रही है और पुलिस की संलिप्तता भी उजागर हो रही है।