Thursday, November 21, 2024

एल.आर.एस.एम डिजिटल पॉइंट -सह- प्रज्ञा केंद्र का किरण देवी ने किया उद्घाटन

एल.आर.एस.एम डिजिटल पॉइंट -सह- प्रज्ञा केंद्र का किरण देवी ने किया उद्घाटन

 

आधार सेवा तथा ऑनलाइन संबंधित सभी कार्यों के लिए अवश्य पधारे – पूजा सिन्हा

संवाददाता चाईबासा

 

चाईबासा शहर के टुंगरी रेलवे ओवरब्रिज स्थित आयुक्त आवास के समीप संचालित लाला रंजीत सहाय महथा डिजिटल प्वाइंट सह प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन वैदिक विधि विधान तथा मां किरण देवी संग अन्य परिजनों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान प्रोपराइटर पूजा सिन्हा द्वारा बताया गया की एल.आर.एस.एम डिजिटल प्वाइंट सह प्रज्ञा केंद्र में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, ई.डब्लू.एस प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईवरी लाइसेंस, ई-उद्योग, आचरण प्रमाण पत्र, वाहन फिटनेस, इंश्योरेंस, ई- श्रम कार्ड, पैन कार्ड, आई.टी.आर रिटर्न, सहित सभी ऑनलाइन शैक्षणिक आवेदन, सरकारी आवेदन, प्रिंट आउट, फोटो, लेमिनेशन, रेलवे टिकट, फ्लाइट टिकट तथा शादी के लिए सिनेमैटिक वीडियोग्राफी फोटोशूट का कार्य किया जायेगा। वहीं यह भी कहा की आसान तरीके में कहा जाए तो एक छत के नीचे ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य किए जायेंगे साथ ही जल्द ही आधार केंद्र को भी शुरू किया जायेगा जिससे आस पास के लोगो को नए आधार बनाना या उसमे किसी तरह के सुधार करवाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में राजेश कुमार सिन्हा, मंजू सिन्हा, मनीष रंजन, जूही सिन्हा, प्रतिमा सिन्हा, आरिद्धि रंजन, अंविता रंजन, आरती देवी, अविनाश कुमार, निहाल कुमार, प्रियांशु सोनकर, प्रमोद सोनकर मयंक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!